CHHAPRA DESK – सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाजी टोला मोहल्ले में बीती रात्रि चोरों ने एक घर से नकद समेत लाखों के जेवरात चोरी कर लिया. जबकि घर वाले घर के अंदर सोते ही रह गये. बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गए और जिस कमरे में घर वाले सो रहे थे, उसको बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया. फिर घर में रखे बक्से को बारी-बारी से खोला और उसमें रखें महंगे जेवरात और नकद लेकर चंपत हो गये.
इस घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित प्रभुनाथ सिंह द्वारा बताया गया कि वे अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्री के साथ घर में ही मौजूद थे. वो जब गहरी नींद में सोये हुए थे उन्हें ज्ञात नहीं कब चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रतिदिन की भांति वो सुबह 4 बजे उठकर नित्य क्रिया क्रम करने के बाद घर से बाहर निकले तो घर के पूरब हिस्से में एक वीआईपी सूटकेस और कुछ समान बिखरे दिखे जब आसपास देखे तो उनके होश उड़ गये.
क्योंकि घर के पिछले हिस्से का दरवाजा खुला था. वे चिल्लाये और घर वालों को जगाया लेकिन उनके कमरे का कुंडी बाहर से बंद था. सभी लोग मिलकर सामान की तलाशी शुरू की तो पता चला कि उनके भाई के कमरा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखे बक्से और अलमीरा को भी तोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि घर में शादी की तैयारी चल रही है और इसके लिए बाजार से जरूरत की सामानों की खरीदारी भी धीरे-धीरे की जा रही थी.
इसी बीच हुए चोरी की इस घटना के बाद जब सभी सामानों की तलाशी ली गई तो पता चला कि घर में रखे सोने के गहने करीब 10 थान, चांदी के 4 जोड़ी पायल और करीब डेढ़ लाख रुपए नगद एवं चार एटीएम और अन्य कीमती सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। वही जब पड़ोस के लोग जगे तो उनके घर में भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिनके घर में रखे 3 बक्से गायब थे. अन्य समान की जांच की गई तो दो मोबाइल भी गायब था. तभी हो हल्ला हुआ और घटना की सूचना आसपास के क्षेत्रों में फैल गई.
जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में तलाशी की गई तो खेत में 2 बक्से और वीआईपी सूटकेस बरामद हुआ लेकिन उनमें रखे नगदी और जेवरात गायब मिले. जिसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ करते हुए घटना की लिखित सूचना थाने में देने की बात कही गई है.