CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही पंचायत स्थित भटेहरी पोखरा के निकट झाड़ी से शुक्रवार की संध्या एक वृद्ध का शव दिखा बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि गांव के चरवाहा पशु चरा रहे थे. उसी क्रम में झाड़ी की तरफ पशु को चराने गये तो उनकी नजर शव पर पड़ी. तब चरवाहा घबराए हुए गांव आकर लोगो को बताया. शव मिलने की खबर सुन देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई.
ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए. उसी क्रम में पुलिस नज शव की शिनाख्त स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल गांव निवासी 70 वर्षीय चन्देश्वर राम के रूप में की गई. पहचान के बाद परिजनों ने बताया कि वह घर से 16 नवम्बर से अचानक गायब हो गए थे. चारो तरफ खोजबीन की गई थी लेकिन कहीं भी इनकी खबर नही लगी.
22 नवम्बर को थाना में इनके पुत्र मनोज राम के द्वारा गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वह रेलवे के सेवनृवित थे. उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. उनके मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.