CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर गांव स्थित एक खटाल में फंदे से लटकता हुआ एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी विजेंद्र कुमार के 38 वर्षीय पुत्र तेज नारायण के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के सामने अपने खटाल में मवेशियों को चारा खिलाने के लिए संध्या पहर गया था. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर जब परिवार वाले वहां खटाल में पहुंचे तो देखा की वह फंदे पर से लटक रहा है

. यह देख पत्नी और बच्चों में कोहराम मच गया और यह बात आग की तरह गांव में फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. लेकिन, रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

हालांकि इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर उसके द्वारा अपनी ईहलीला फंदा लगाकर समाप्त की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

![]()

