Chhapra Desk – प्रेमी युगल मैट्रिक की परीक्षा से पूर्व ही भाग कर जा रहे थे दिल्ली, लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर दोनों को पकड़ लिया गया. दोनो नाबालिक प्रेमी युगल को रेल पुलिस एवं रेलवे चाईल्ड लाइन टीम के द्वारा ट्रेन से बरामद किया गया है. नाबालिक प्रेमी युगल दरभंगा जिला कू रहनेवाले बताये गये हैं. दोनो इसी माह मैट्रिक की परीक्षा देने वाले हैं. दोनो घर से रात में दिल्ली के लिए भागे थे. ट्रेन से बरामद किए जाने के बाद इस बात की सूचना उनके परिजनो को दिया गया.
इस बात की जानकारी देते हुए रेलवे चाइल्ड लाइन से अमित कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर दोनों बच्चों से पूछताछ किया गया जिसके बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को छपरा जंक्शन पर उतार लिया गया और इसकी जानकारी उनके परिजनो को दी गई. वहीं उनके परिजन भी काफी परेशान थे. जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.
वहीं छपरा जंक्शन पर गुमाशुदा दो बच्चों को भी बरामद किया गया है. जिसमें एक बच्चा कोठी गोसाई टोला थाना करोंदी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश का रहनेवाला बताया गया है जबकि दूसरा बच्चा छपरा सारण के दिधवारा गांव का है. अमित कुमार ने बताया कि उक्त मामला थाने में दर्ज कर सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे. सभी के परिजनों को जानकारी दे दिया गया है.