CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौतन बहेड़ा गाछी के समीप एसएच -73 पर अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को चाकू घोंपकर ₹1.5 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. जिसके बाद जैसे तैसे सीएसपी संचालक भाग कर अपने घर पहुंचा और घरवालों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.
जख्मी सीएसपी संचालक तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी निरसु नारायण सिंह का 45 वर्षीय पुत्र सघनदेव सिंह बताया गया है. वह मढौरा के भावल पुर गांव में सीएसपी चलाते है. बताया जाता है कि मढौरा के कर्णपुरा ग्रामीण बैंक से 2.5 लाख रुपया लेकर वह साइकिल से घर लौट रहा था. तभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ा गाछी के पास पहले से घात लगाए बैठे चार अपराधियो ने उसे रोक कर बैग छीनना शुरू कर दिया. बैग नही देने पर अपराधियों ने उसके उपर दो-तीन बार चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गिरकर तड़पने लगे और अपराधी बैग से रूपया निकाल फरार हो गए.
सीएसपी संचालक अपराधियो के जाने के बाद खून से लथपथ दौड़ते गांव तक आया और गिर पड़ा. तब स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उसे समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर लाया, जहां प्राथमिक उपच्चार के बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बैंक से ढाई लाख रुपया निकासी कर साइकिल से लौट रहा था. अपराधियो ने डेढ़ लाख रुपया चाकू से हमला कर छीन लिया है. इतनी बड़ी घटना के बाद भी अमनौर या मढौरा पुलिस इस घटना से अनभिग्य रही. घटना के घण्टो बाद पुलिस नही पहुंची जिससे लोगो मे आक्रोश देखा गया.