Chhapra Desk- चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास आज बुधवार को चौथे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रो डॉ एच के वर्मा, ब्यूरो चीफ अमन कुमार, शकील जी, सुनील कुमार, गोलू श्रीवास्तव, कबीर अहमद सहित अन्य पत्रकार बंधुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
दीप प्रज्वलन के पश्चात वृंदावन से कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. तत्पश्चात माता शीतला की लीला, चंड – मुंड संहार, त्रिदेवी काली माता युद्ध सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन हुआ. संस्कृति कार्यक्रमों ने दर्शकों व श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा.