चंवर में युवती के पैर को नोच रहे थे आवारा कुत्ते ; दफन किए गए युवती को लोगों ने निकाला तो मचा हड़कंप ; खुला राज

चंवर में युवती के पैर को नोच रहे थे आवारा कुत्ते ; दफन किए गए युवती को लोगों ने निकाला तो मचा हड़कंप ; खुला राज

CHHAPRA DESK –  छपरा जिले के पनापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आवारा कुत्ते चंवर में एक युवती के पैर को नाच रहे थे. जब लोगों की नजर आवारा कुत्तों के झुंड पर पड़ी तो लोग वहां पहुंचे और देखा कि मिट्टी से एक युवती का पैर बाहर निकला हुआ है और कुत्ते उसे नोंच कर खा रहे हैं. हलचल -इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इस बात की सूचना पानापुर थानाध्यक्ष को दी गई.

सूचना के बाद पानापुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दफन किए गए युवती के शव को बाहर निकाला गया. लेकिन, युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद गांव में यह चर्चा का विषय बन गया. हलचल – बताया जा रहा है कि उस युवती की हत्या किए जाने के बाद उसके शव को पानापुर थाना अंतर्गत धेनुकी गांव स्थित चंवर में मिट्टी खोदकर उसमें दबा दिया गया था.

जबकि चंवर में घूमने वाले आवारा कुत्ते दफनाए गए युवती को किसी तरह बाहर खींचने के प्रयास में उसका पैर बाहर निकाल चुके थे और नोच-नोच कर खा रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को शव को बाहर निकाला और 100 की पहचान को लेकर प्रयास किया गया, हलचल – लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है.

वही शिनाख्त नहीं होने के कारण लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कोई इसे हत्या तो कोई इसे ऑनर किलिंग का मामला बतला रहा है. लेकिन स्थिति जो हो यह पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ सकेगा. हलचल – फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज चुकी है और मामले की छानबीन जारी है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़