चलती बाइक में अचानक लगी आ’ग तो दोनों युवकों ने बाइक से कूद कर बचाई जा’न

चलती बाइक में अचानक लगी आ’ग तो दोनों युवकों ने बाइक से कूद कर बचाई जा’न

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीपट्टी समउर- मीरगंज मुख्य पथ पर अचानक ही एक चलती बाइक में आग लग गई. इस घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवकों ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल गया. घटना गोपालगंज जिले के माड़ीपुर बाजार के पास की है. बाइक में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई.

बाइक से आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तबतक बाइक जलकर राख हो गया. बाइक में आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका है. इस मामले में बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहब छपरा गांव के निवासी कुरूद मियां हैं.

वह अपने एक साथी के साथ बथुआ बाजार की ओर से आ रहे थे. उसी बीच उनकी बाइक में धुआं उठने लगा. उन्होंने जैसे ही बाइक रोकी आग तेजी से फैल गया और बाइक जलने लगा. वहीं बीच सड़क पर बाइक की जलने के कारण आवागमन भी आग पर काबू पाए जाने तक बाधित हो गया.

Loading

36
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़