CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत चांडाल चौक पर 10 टन से अधिक पशु मांस लदा ट्रक जब्त किया गया. उस दौरान पशु मांस लदे ट्रक के साथ अंतरजिला तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को ग्रामीणो ने पकड़ कर पुलिस को सौपा है. बताते चलें कि गड़खा-चिरांद रोड पर ओवर लोड ट्रक की जांच ट्रक एसोसिएशन के लोग जिल्काबाद गांव के पास कर रहे थे. तभी उन लोगो की नजर एक ट्रक पर पड़ी. उस ट्रक से पानी बह रहा था तथा तिरपाल से ढका हुआ था.
वहीं उस ट्रक के आगे आगे एक कार से दो व्यक्ति लाईनर का काम रहे थे. ट्रक संघ के लोगो को शक हुआ की ट्रक पर ओवरलोड बालू है. तभी उन लोगो के द्वारा ट्रक को रोक जांच की गई. लेकिन, वे सभी जैसे ही ट्रक के अंदर का दृश्य देखे तो दंग रह गए. ट्रक पशु के मांस से भरा हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना उन लोगो ने गड़खा थाना को दी. तभी ट्रक चालक ट्रक लेकर वहां से गड़खा की ओर चल पड़ा.
ग्रामीणो के द्वारा चांडाल चौक के पास ट्रक को रोक डाईबर व उसके साथ आगे आगे कार मे चल रहे दो लाईनर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. ट्रक ड्राइवर की माने तो ट्रक मे दस टन से अधिक पशु का मांस लोड है. गड़खा थाना अध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया की जांच पड़ताल कर प्रथमिकी दर्ज की जाएगा.
गिरफ्तार पशु मांस तस्कर जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी सदाम आलम, समस्तीपुर जिला थाना मुसरी हरारी निवासी मोहम्मद शमीम, मुजफ्फरपुर जिला के थाना काजी मोहमद पुर निवासी मोहम्मद इसलामी जामा बताए जाते है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि मांस कहां से ले जाकर कहां सप्लाई देना था.