CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिव बाजार मोहल्ला में विगत 2 अक्टूबर को चाकूबाजी में जख्मी छात्र की मौत पटना में उपचार के क्रम में 16 वें दिन हो गई. उसका शव छपरा पहुंचते ही घर वालों में कोहराम मच गया. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी बलिराम प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया गय है, जो कि पढ़ाई के साथ गोलगप्पे बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 अक्टूबर को वह गोलगप्पे बेचकर घर गया, उसी बीच उसके बड़े भाई दीपक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ और दीपक ने उसके ऊपर चाकू से हमला बोल दिया. साथ ही उसके गले पर चाकू से वार कर दिया. जिसके कारण वह वहीं गिरकर तड़पने लगा था. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.
जहां उपचार के क्रम में 16वें दिन उसकी मौत हो गई. उसके मौत के बाद घर वालो में कोहराम मच गया. हालांकि हत्यारे भाई की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने के कारण मोहल्ले वालों में खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि दीपक स्मैक के नशे में रहता है. उसके द्वारा जब अपने भाई की हत्या कर दी गई तो मोहल्ले में वह अन्य किसी की भी हत्या कर सकता है. ऐसी स्थिति में उसे गिरफ्तार कर पुलिस को जेल भेजना चाहिए.