चाकूबाजी में जख्मी युवक को गंभीर स्थिति में किया गया पीएमसीएच रेफर

चाकूबाजी में जख्मी युवक को गंभीर स्थिति में किया गया पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत माड़ीपुर गांव में रात्रि पहर एक युवक को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी हालत में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही रेफर किए जाने को लेकर परिजन छपरा सदर अस्पताल में आक्रोशित भी दिखें.

बताते चलें कि युवक के पेट में चाकू लगा था. जिसके कारण उसकी आंत बाहर निकल गई थी. वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के मांझी थाना अंतर्गत माड़ीपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह बताया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. वही अफरातफरी के बीच कोई भी कुछ बताने से परहेज करता रहा.

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़