SIWAN DESK – सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथवली गांव में 40 वर्षीय एक युवक के पेट और सीने में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया. बताया जाता है कि नशे में धुत् एक शराबी ने चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान स्थानीय कैथवली गांव निवासी 40 वर्षीय मोलाजिम मियां के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस मामले में बताया जाता है कि शराब के नशे में कैथवली गांव निवासी भुआली मियां गांव में कुछ युवकों के साथ गाली-गलौज कर रहा था. उसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई. तभी 10 वर्षीय एक लड़का भी भीड़ के साथ चला गया. बच्चे को लोगों की भीड़ से लेकर घर जाने के लिए मोलाजीम मियां वहां पहुंचा. तभी भुआली मिया ने मोलाजिम मिया के ऊपर बिना कुछ सोचे समझे ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.
जिसके बाद पेट और सीने में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और परिजनों ने उसे आनन-फानन में मैरवा के रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी भुआली मियां को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान कैथवली गांव निवासी भुआली मियां के रज्जाक मियां के 40 वर्षीय बेटा मोलाजिम मियां के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भेज दिया है.