CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत राहीमपुर गांव में एक युवक को चाकू घोंप कर भाग रहे हैं बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से बचा कर उस युवक को गिरफ्तार कर उसका उपचार कराया. फिलहाल भीड़ की पिटाई से जख्मी का उपचार पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है.
वही चाकू लगने से गंभीर युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी दोनों युवक मढौरा थाना क्षेत्र के राहीमपुर गांव निवासी बताए गए हैं. चाकू लगने से जख्मी युवक स्थानीय निवासी केशवर महतो का 45 वर्षीय पुत्र प्रेम महतो बताया गया है.
वहीं चाकू घोंपने के आरोप में भीड़ का शिकार हुआ युवक स्थानीय निवासी शंभू महतो का 22 वर्षीय पुत्र अनंत महतो बताया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम महतो और अनंत महतो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट के बाद अनंत महतो ने प्रेम महतो के ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. जिससे प्रेम महतो चीखने-चिल्लाने लगा.
शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और भीड़ ने अनंत महतो को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. वही सूचना के बाद मढ़ौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जहां जख्मी युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा, वहीं अनंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसका उपचार पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है. वहीं प्रेम महतो को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.