Chhapra Desk – छपरा में अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. आए दिन शहर के किसी ने किसी मोहल्ले में लूटपाट की घटनाएं घटित हो रही हैं. बीती संध्या भी भगवान थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलेजिएट के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने एक स्कूली छात्र पर हमला कर उसका मोबाइल लूट लिया. उस दौरान वह छात्र बाइक से भाग रहे अपराधियों का पीछा कर बाइक पर बैठे एक अपराधी को पकड़ लिया. उसके बाद उस अपराधी के द्वारा उस छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया.

बचने के क्रम में छात्र के हाथ में चाकू लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अपराधी उसकी गिरफ्त से आजाद होकर भाग निकले. चाकू लगने से जख्मी छात्र शहर के वरिष्ठ पत्रकार का पुत्र रिशु राज है. जो कि नौंवी क्लास में पढ़ता है. घटना के संबंध में जख्मी छात्र ने बताया कि वह भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार हलवाई चौक के समीप कोचिंग पढ़ने के बाद संध्या 6:30 पर घर लौट रहा था. वह राजेंद्र कॉलेजिएट के समीप स्थित शाह बनवारीलाल पोखर की तरफ से गुजर रहा था.

उसी दरम्यान उसे फोन आया और वह जैसे ही पॉकेट से मोबाइल निकाला तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उसका मोबाइल झपट लिया. जिसके बाद वह दौड कर बाइक के पीछे दौड़कर बाइक सवार एक युवक का कॉलर पकड़ उसके मोबाइल छीनने लगा. इसी बीच उस अपराधी ने उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया. बचने के क्रम में चाकू उसके हाथ में लग गई. जिसके बाद अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. बताते चलें कि रिशु राज पढ़ाई में अव्वल आने के साथ ही कराटे का ब्राउन बेल्ट धारी है. इसके साथ ही वह वुशू में स्टेट लेवल तक अपनी पहचान बना चुका है. वहीं सरकार द्वारा संचालित एसजीएफआई गेम में वह गोल्ड मेडल जीतकर सारण चैंपियन बना है.

विगत वर्ष वुशू कख सारण चैंपियन होने के बाद वह स्टेट लेवल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुका है. जिसको लेकर उसे पटना में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के द्वारा सम्मानित भी किया गया है. वही सारण प्रक्षेत्र डीआईजी रविंद्र कुमार के द्वारा भी उसे छपरा में पुरस्कृत किया गया था. उसे चाकू घोंप कर हुई लूटपाट की घटना के बाद जहां एक तरफ खिलाड़ियों एवं आम लोगों में भय व्याप्त है, वही इस घटना की चारों तरफ निंदा हो रही है.

![]()
