CHHAPRA DESK – सारण एसआईटी ने छपरा मंडलकारा के कक्षपाल अनुज कुमार साह को गोली मारने के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए गोली मारने वाले युवक को फायर किये जाने वाले कट्टा एवं खाली खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सारण एमपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम एवं भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं.
मंडल कारा के कक्षपाल अनुज को गोली मारने वाला युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी ढाला संख्या 50 के समीप का रहने वाला विशाल राय बताया गया है. इस घटना में एक अभियुक्त अभी फरार है. जबकि दो अभियुक्त अभी भी मंडल कारा में निरुद्ध हैं. फरार अभियुक्त कृष्णा राय बताया गया है.
मंडल कारा में मौजूद मोबाइल ने खोला राज
छपरा मंडल कारा में इतनी सख्ती के बाद भी मोबाइल का होना अपराधियों के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में सहायक साबित हो रहा है. मंडल कारा के कक्षपाल के ऊपर चलाई गई गोली मामले में भी मंडल कारा में मोबाइल का होना सहायक साबित हुआ है. इस बात का खुलासा मंडल कारा में निरुद्ध 2 कैदियों के पास से बरामद मोबाइल के आधार पर हुआ है. मंडल कारा में निरुद्ध दोनों कैदी रुपेश उर्फ काली सिंह एवं शिवा सिंह बताए गए हैं.
चार अपराधियों ने मंडल कारा में ही रची थी कक्षपाल के हत्या की साजिश
बताते चलें कि कुछ महीने पहले छपरा मंडल कारा में निरुद्ध कैदी रूपेश उर्फ काली सिंह एवं शिवा सिंह के साथ कृष्णा राय एवं विशाल राय अनिरुद्ध थे. जहां, चारों की अच्छी बनती थी और चारो के द्वारा दूसरे वार्ड के कुछ कैदियों के साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर कक्षपाल अनुज के द्वारा चारों के खिलाफ सख्ती बरती गई थी.
जिसके बाद से चारों खार खाए हुए थे और उन चारों के द्वारा अनुज के हत्या की साजिश रची गई थी. इसके साथ ही जेल से निकलने के बाद भेल्दी में ग्रामीण बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक को लूटे जाने की योजना थी. इसी बीच विशाल राय और कृष्णा राय दोनों जेल से बेल पर बाहर आ गए. जिसके बाद जेल में रची गई साजिश के तहत विशाल राय ने मंडल कारा के कक्षपाल अनुज कुमार साह को भगवान बाजार थाना अंतर्गत दरोगा राय चौक से पुराना चिराई घर जाने के रास्ते में साईं स्थान के समीप घात लगाकर उसके ऊपर फायर कर दिया था.
संयोगवश गोली उसके कंधे को छेदती हुई सीने के पास से निकल गई थी और गंभीर स्थिति में कक्षपाल को छपरा सदर से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.