चार दिवसीय सत्य सनातन धर्म महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के रसूलपुर पंचायत स्थित गायत्री मंदिर शान्तिधाम के तत्वावधान में श्री सत्य सनातन धर्म महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ को लेकर रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें पीले गेरुआ परिधान में सुशोभित होकर 501कलश के महिलाए कलश के साथ पद यात्रा किया. धर्म के जय हो,अधर्म के नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो,सत्य का विजय हो का जय जय करा गुंजयमान हो रहा था.

रसूलपुर,ग्यासपुर,होते हुए मुड़ा तरवार होकर रसूलपुर छठ घाट बड़ा पोखर पहुंचे,जहां श्री सत्य सनातन धर्म परिवार के संस्थापक व संचालक ओंकार नाथ शर्मा श्रद्धानंद के मंत्रोउच्चारन के साथ जलभरी कराई गई. इन्होंने बताया कि सोमवार के सुबह 8 बजे से 1 बजे तक यज्ञ का कार्यक्रम होगा, शाम में रामचरितमानस होगा. 15 से 19 नवम्बर तक प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन व संगीत प्रवचन का कार्यक्रम होना है.  इसमें सभी संस्कारों को भी कराया जाएगा,,इस यज्ञ में दिल्ली सेअजय कुमार सिंह बनारस से,सुबाष प्रसाद,प्रमोद ओझा,अशोक साह,,सुदामा पांडेय शिक्षक,बलराम तिवारी,दीपक कुमार,पवन पांडे,मदन पांडे,सुरेश पांडे,आदि सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़