चार दोस्त गए थे नदी में स्नान करने ; एक किशोर की डू’बने से हुई मौ’त, मचा कोहराम

चार दोस्त गए थे नदी में स्नान करने ; एक किशोर की डू’बने से हुई मौ’त, मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – चार दोस्त नदी में स्नान करने के लिए गए थे. जहां चारों ही डूबने लगे, लेकिन किसी तरह तीन किशोर बचकर निकल गये. जबकि जक किशोर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. घंटों मशक्कत के बाद उसका शव रिविलगंज थाना अंतर्गत कटरा नेवाजी टोला के सामने नदी से बरामद किया गया. मृत किशोर रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका लोहा टोला निवासी रंजीत कुमार सिंह का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार सिंह बताया गया है,

जोकि शहर के कटरा नेवाजी टोला में अपने मामा मामा माधवेंद्र कुमार सिंह यहां रह कर पढ़ाई करता था. उसका शव नदी से बरामद किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में मृत किशोर के परिवार वालों ने बताया कि वह बीते दिन अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने के लिए गया था, जहां नदी में पानी बढ़ने के कारण चारों ही डूबने लगे.

उउ दौरान 3 बच्चे किसी तरह नदी से निकल गए. जबकि शुभम गहरे पानी में चला गया. इस सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था. जिसके बाद देर शाम तक रिविलगंज थाना, भगवान बाजार थाना एवं अन्य पदाधिकारी भी नदी घाट पहुंचे, जहां गोताखोर की मदद से शव की तलाश प्रारंभ की गई. लेकिन रात तक शव बरामद नहीं हुआ.

जिसके बाद आज अल सुबह से नदी में गोताखोर शव की तलाश में लगे हुए थे. जैसे ही नदी से शव बरामद हुआ, परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए. जिसके बाद शव को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पंचनामा कराए जाने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

आठवीं कक्षा का छात्र था शुभम

शुभम छपरा शहर के कटरा नेवाजी टोला अपने ममहर में रह कर पढ़ाई करता था. वह आठवीं कक्षा का छात्र था. अपने व्यवहार के कारण वह पूरे गांव का भांजा बन गया था. नदी से उसका शव बरामद किए जाने के साथ ही पूरे गांव में मातम फैल गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़