चीन बॉर्डर पर तैनात छपरा के एक जवान की मौत ; शोक की लहर

चीन बॉर्डर पर तैनात छपरा के एक जवान की मौत ; शोक की लहर

CHHAPRA DESK-   भारत-चीन के सीमा पर तैनात छपरा निवासी एनएसजी के एक कमांडो की मौत हो गई. हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो होने की बात कही जा रही है.

मृत जवान छपरा जिले के एकमा प्रखंड क्षेत्र के परसा पूर्वी पंचायत के बेतवनिया गांव निवासी हीरालाल गिरी का 33 वर्षीय पुत्र विकेश गिरी बताये गये हैं. वह बिहार रेजिमेंट के एनएसजी के कमांडो के रूप में अरूणाचल प्रदेश सीमा पर तैनात थे. उनके मौत की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. समाचार भेजने तक शव गांव नहीं लाया जा सका था. गांव के लोग शव का इंतजार कर रहे हैं.

यहां बता दें कि सोमवार को उनकी ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी. विकेश की शादी आठ साल पूर्व प्रतिभा देवी के साथ हुई थी. उनको एक लड़की तथा एक लड़का है. घटना की खबर सुनकर बेटा-बेटी, पत्नी और माता-पिता का रो-रो कर हाल बेहाल है. गांव के लोग शव के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक जवान का शव घर पर नहीं पहुंचा था.

जवान अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. जवान के घर पहुंचकर पंचायत के मुखिया अनिता देवी, प्रतिनिधि दीपक गिरी, सरपंच राजेश गिरी, धर्मेंद्र गिरी गिरी, मनिंदर गिरी, शिक्षक जगत नारायण पंडित आदि लोगों ने सांत्वना दिया.

 

Loading

E-paper