चुनाव की पूर्व संध्या पर जाम से कराहता रहा छपरा शहर ; पुलिस ने खड़े किए हाथ, घंटों फंसे रहे एंबुलेंस

चुनाव की पूर्व संध्या पर जाम से कराहता रहा छपरा शहर ; पुलिस ने खड़े किए हाथ, घंटों फंसे रहे एंबुलेंस

CHHAPRA DESK – जिला प्रशासन के यातायात व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब नगर निकाय चुनाव की पूर्व संध्या पर शहर में भयंकर जाम लग गया. जाम भी ऐसा कि यातायात व्यवस्था के लिए मौजूद पुलिसकर्मी अपने हाथ खड़े कर कर बैठ गये.

इस दौरान डाकबंगला रोड और अस्पताल के बीच पांच एंबुलेंस एक से डेढ घंटे तक फंसे रहे. किसी एंबुलेंस को पटना जाना था तो किसी एंबुलेंस के मरीज को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जाना था.संयोग अच्छा रहा कि किसी एंबुलेंस में मौजूद मरीज की मौत नहीं हुई.

जाम से लोग कराहते रहे. नगर निकाय चुनाव की पूर्व संध्या पर हुए इस भयंकर जाम के बाद पुलिसकर्मी ईवीएम मशीन, बंदूक और अपना बैग लेकर पैदल निकलते रहे. हद तो तब हो गई जब छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सागर लाल सिन्हा को सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा के मीटिंग में शामिल होने जाना था.

घंटे भर जाम में फंसे होने के बाद जब मीटिंग का टाइम निकलने लगा तो सिविल सर्जन अस्पताल से पैदल ही निकल कर समाहरणालय तक पहुंचे. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर में जाम की स्थिति कितनी भयावह रही. इस महा जाम के वीडियो में देखकर आप सहज इसका अंदाजा लगा सकते हैं.

 

Loading

21
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़