चुपचाप रहो और हमें रोकने की कोशिश या थाने को सूचना दोगे तो तीनों को जान से मार देंगे ; बालू माफियाओं ने छुड़ा लिया बालू लदा ट्रैक्टर

चुपचाप रहो और हमें रोकने की कोशिश या थाने को सूचना दोगे तो तीनों को जान से मार देंगे ; बालू माफियाओं ने छुड़ा लिया बालू लदा ट्रैक्टर

CHHAPRA D3SK – छपरा में अपराधियों के हौसले इन दिनों कुछ इस कदर बुलंद हो गए  हैं कि वे किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देने में तनिक भी नहीं हिचक रहे हैं. जिले में जहां दो पुलिसकर्मियों की हत्या अपराधियों के द्वारा की गई है, वही पुलिस पर दबिश बनाकर जब्त वाहन भी छुड़ाने में सफल हो रहे हैं. करीब महीने भर के अंदर जब्त वाहनों की निगरानी में तैनात होमगार्ड के जवानों को फिर दूसरी बार डरा-धमका कर अपराधी एक और ट्रैक्टर छुड़ा ले गए. अपराधियों से खौफजदा लाचार जवान दूसरी बार भी कुछ नहीं कर पाए.

मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा फोरलेन मार्ग स्थित परास पोखर के समीप की है. जहां पुलिस के द्वारा बालू के अवैध परिवहन में दर्जनों ट्रक एवं ट्रैक्टरों को जप्त कर फोरलेन मार्ग के समीप खड़ा किया गया है. जिसकी निगरानी में तीन-तीन गृहरक्षक भी तैनात किए गए हैं. इस संबंध मे विष्णुपुरा गांव निवासी गृहरक्षक 2882 अजीत सिंह के द्वारा पहली घटना 6/12/22 कांड संख्या 882/22 पूर्व से दर्ज है. जबकि पहली घटना के बीते महज एक माह‌ नौ दिन ही गुजरे थे कि बेखौफ अपराधियों ने इस दूसरी घटना को अंजाम दे दिया है.


जिसके बारे में तैनात गृहरक्षक 2882 अजीत सिंह ने दूसरी घटना मुफ्फसिल कांड संख्या 32/23 दर्ज करा कर बताया है कि आज अल सुबह साढ़े तीन बजे पन्द्रह बीस की संख्या मे मुंह बांधे नकाबपोश लोग आए व जब्त ट्रैक्टर को स्टार्ट कर लें जाने लगे. वहां मौके पर तैनात हम तीन गृहरक्षको के द्वारा जब उन्हें रोका गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए व जान से मारने की धमकी देकर जब्त लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर  जिसका चेचिस नम्बर- MBNABACAALRF 0585 है, को छुड़ा ले गए.


वही गृहरक्षक ने यह भी बताया है कि अपराधियों ने हम तीनो को चुप चाप रहने की धमकी दी‌ और कहा कि हमें रोकने की कोशिश करोगे या थाने को सूचना दोगे तो तीनों को जान से मार देंगे. जिससे तीनो गृहरक्षक डर गए व अपराधियों को दूसरी बार भी आसानी से निकल जाने का रास्ता दे दिया.
गौरतलब हो कि घटित पहली और दूसरी दोनों घटनाओं का समय रात साढ़े तीन बजे ही घटित होना बताया गया है. हालांकि दर्ज पहली घटना के  मुताबिक  साढ़े तीन बजे काफी अंधेरा होने के कारण वे ट्रैक्टर का नंबर भी नहीं देख पाए थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़