चूल्हे की चिंगारी ने निगल लिया डेढ़ परिवारों का आशियाना व खाने कमाने का जरिया

चूल्हे की चिंगारी ने निगल लिया डेढ़ परिवारों का आशियाना व खाने कमाने का जरिया

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र स्थित सानी खराटी गांव में देर शाम भीषण अगलगी की घटना में करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर स्वाहा हो गये. जिससे लाखो रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बताया जा रहा है कि रसोई बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते करीब डेढ़ दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई.

तेज हवा के कारण बगल के घर में भी आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गया और करीब डेढ़ दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं कई घरों में रखे गैस सिलिंडर के पाइप भी लीकेज करने लगे, जिससे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. लोग चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन उनकी आंखो के सामने ही उनके खुशियों का आशियाना सब कुछ धू-धू कर जल गया.

मुश्किल से लोगो ने भाग दौड़ कर अपनी जान बचाई. अग्नि पीड़ितों में हरेन्द्र महतो, योगेन्द्र महतो, दीनानाथ महतो, दीपक महतो, कन्हाई महतो, गिरिजा कुंवर, लालू महतो, मंगर महतो, मंगलाल महतो, भूषण महतो सहित अन्य शामिल है. अग्निकांड में योगेंद्र महतो, हरेन्द्र महतो व मंगर महतो के

किराना दुकान सहित एक दर्जन से अधिक परिवारों के अन्न, वस्त्र, बिछावन, फर्नीचर सहित सभी दैनिक उपभोग की वस्तुएं जल कर खाक हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची तरैया थाना पुलिस एवं अग्निशमन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जलकर स्वाह हो चुका था.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़