CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सानी खराटी गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग में देखते ही देखते हैं दर्जनों परिवार का आशियाना जल गया. वही एक घर के जलने से एक बेटी के शादी के अरमान भी जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गए है. जिससे लाखो रुपए मूल्य की क्षति हुई है.
वही आग पर काबू पाने को लेकर ग्रामीण अपने स्तर से जुटे हैं. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन की पहुंचा लेकिन समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई. तेज हवा के कारण बगल के घर में आग लग गया और तेजी से आग फैलने लगा. कई घरों में रखे गैस सिलिंडर के पाइप भी लीकेज करने लगे. जिससे आग और तेजी से फैलने लगा.
देखते ही देखते गैस लीकेज के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो दर्जन से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया. लोग चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन उनकी आंखो के सामने ही उनकी खुशियों के आशियाने के साथ सब कुछ धू-धू कर जल रहा था. बड़ी मुश्किल से लोगो ने भाग दौड़ कर अपनी जान बचाई. आग के विकराल रूप को देख बस्ती के लोग अपना अपना सामान लेकर भागने लगे.
अग्नि पीड़ितों में एकबाल महतो, लगन महतो, मुन्ना महतो, शिवनंदन महतो, प्राण महतो, जवाहिर महतो, शिवनाथ महतो, जयश्री महतो, घनन महतो, धुनमुन महतो, ननहक महतो, मनोज महतो, संजय महतो, राजकुमार महतो, जितेन्द्र महतो, लघु महतो, सूरत महतो, शत्रुध्न महतो, नागेंद्र महतो सहित दो दर्जन से अधिक परिवारों के अन्न, वस्त्र, बिछावन, फर्नीचर सहित सभी दैनिक उपभोग की वस्तुएं जल कर खाक हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची तरैया अग्निशमन यंत्र व स्थानीय ग्रामीण आज बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे है.
बेटी की धूमधाम से शादी के अरमान पर फिर गया पानी
तरैया थाना क्षेत्र के सानी खराटी गांव निवासी मुन्ना महतो की पुत्री की शादी 07 जून को होने वाली है. घर में शादी के मांगलिक गीत हो रहे थे. शादी के लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी भी पूरी हो चुकी थी. लेकिन अग्नि कांड में सबकुछ जलकर राख हो गया. वहीं इस भीषण अगलगी के कारण पूरे गांव में चित्कार मचा हुआ है.