चेन स्नै’चरों ने शिक्षिका के गले से सोने का चेन झ’पटने का किया प्रयास ; टोटो से गिरकर महिला घा’यल

चेन स्नै’चरों ने शिक्षिका के गले से सोने का चेन झ’पटने का किया प्रयास ; टोटो से गिरकर महिला घा’यल

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव के समीप मुख्य मार्ग पर टोटो से विद्यालय जा रही एक शिक्षिका के गले से बाइक सवार उच्चकों ने सोने का चेन झपटने का प्रयास किया. उस क्रम में महिला का आंचल भी उनके हाथ में आ गया और झटका के बाद महिला टोटो से सड़क पर जा गिरी. उस दौरान उस शिक्षिका के गले का सोने का चेन तो बच गया लेकिन वह टोटो से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई.

जिसके बाद टोटो सवार अन्य शिक्षिकाओं के द्वारा इस घटना की सूचना विद्यालय को दी गई और शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा घायलावस्था में उस शिक्षिका को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायल महिला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शांति नगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय नागेंद्र कुमार सिंह की 55 वर्षीय पत्नी गीता सिंह बताई गई है.

जो कि गड़खा के मध्य विद्यालय, महमदा में वरीय शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. इस घटना के संबंध में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बतलाया कि वह अन्य शिक्षिकाओं के साथ प्रतिदिन मध्य विद्यालय महमदा में पढ़ाने जाती हैं. आज रास्ते में बाइक सवार बदमाशों के द्वारा उनके गले से सोने का चेन झपटने का प्रयास किया गया. जिस क्रम में वह टोटो से गिर गई है और गंभीर रूप से घायल हुई है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़