चैती छठ पूजा के अवसर पर एनडीआरएफ की 04 टीमे पटना के नदी घाटों पर तैनात

Patna Desk – चैती छठ पूजा, संघ्‍या अर्घ्‍य के अवसर पर किसी भी प्रकार के संभावित आपदा से निपटने के लिए नौवी वाहिनी एनडीआरएफ बिहटा की 04 टीमें पटना के गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर लगायी गई है. 7 अप्रैल से लोक आस्‍था के इस महापर्व के अवसर पर वाहिनी की दो टीमे दीघा पाटीपुल घाट से राजापुल घाट तक विनय कुमार, सहायक समादेष्‍टा के निगरानी मे तथा राजपुर घाट से लॉ कॉलेज घाट तक दो टीमे विनय कुमार सिंह सहायक समादेष्‍टा के निगरानी में तैनात है. इस मामले में हरविंदर सिंह सेकेंड इन कमांड ने बताया कि इस साल चैती छठ पूजा में 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के लगभग 150 बचाव कर्मी 30 इन्‍फलैटबल मोटर बोटों के साथ पटना के विभिन्न गंगा नदी घाटों पर तथा नदी के किनारे वोट पर तैनात हैं ये सभी टीमें अत्याधुनिक बाढ – बचाव उपकरणों से लैस है. टीमों में कुशल तैराक तथा प्रशिक्षित गोताखोर डीप डाइविंग सेट के साथ मौजूद है. टीमों के साथ मेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाइयों तथा चिकित्सा सामग्रियों के साथ उपलब्ध है.

श्री सिंह ने आगे बताया कि एनडीआरएफ के जवान इन्‍फलैटबल मोटर बोट से गंगा नदी घाटों के किनारे लगातार पेट्रोलिंग कर श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे तथा मेगाफोन सिटी द्वारा गहरे पानी में स्नान करने से श्रद्धालुओं को नियंत्रित करेंगे. उन्होंने आगाह किया कि श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान करने से बचना चाहिए. 09 वाहिनी एनडीआरएफ की चारो टीमों की तैनाती बिहार राज्य आपदा विभाग की सहमति से की गई है.

साभार – पिंकी सिंह

Loading

E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़