CHHAPRA DESK – होली की तैयारी को लेकर जहां शराब माफिया शराब का स्टॉक करने में लगे हैं. वही पुलिस भी शराब जब्ती को लेकर विशेष अभियान चला रही है.हलचल- इसी क्रम में एलटीएफ की टीम एवं डोरीगंज थाना के द्वारा संयुक्त छापेमारी में एक ट्रक कंटेनर शराब को जब्त किया गया है. वही उस दौरान कंटेनर चालक कूदकर भाग निकलने में सफल रहा.
जिसके बाद टीम के द्वारा कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया और जब कंटेनर को खोला गया तो पाया गया कि कंटेनर पर आगे दर्जनों कार्टन चॉकलेट का पैकेट रखा हुआ था. हलचल- जब चॉकलेट को कंटेनर से उतारा गया तो उसके अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई. इस दौरान एलटीएफ एवं पुलिस के द्वारा कंटेनर से करीब 98 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
बताते चलें कि एल टी एफ टीम को गुप्त सूचना मिली की डोरीगंज आरा पुल से होकर अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है. हलचल-इस सूचना के बाद एलटीएफ टीम ने डोरीगंज थाना पुलिस के साथ पुल के समीप छापेमारी की और कंटेनर को जब्त किया गया. लेकिन चालक कूदकर भाग निकलने में सफल रहा.