CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागांव थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उनके पास से चोरी में प्रयोग किए जाने वाला औजार बरामद किया गया. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे चोर को पटना से गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं का उद्वेदन करते हुए गिरफ्तार तीनों चोरों के पास से चोरी किए आभूषण को भी बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि नयागांव थाना पुलिस गस्ती दल द्वारा गस्ती के क्रम नयागंव बाजार स्थित एक दुकान के पास पहुंची तो 02 व्यक्ति पुलिस दल को देख कर भागने का प्रयास किये, जिसे पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया की दुकान का ताला काट कर चोरी करने वाले थे तथा इनके पास से लोहे का सलाईरिंच- 01, हथौड़ा 01, छेनी- 01, सबल-01 हेक्सा ब्लेड -03 तथा नगद 1120 रुपया एवं 02 मोबाईल व 01 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या-154/23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
पटना के रहने वाले यह है चोर
गिरफ्तार तीनों चोर पटना जिला के रहने वाले हैं जो कि छपरा में आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. बता दे कि इससे पहले भी नया गांव क्षेत्र में पटना से टेंपो लेकर चोरी करने पहुंचे कुछ चोरों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार चोर पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मलाई पकड़ी निवासी धीरज कुमार एवं अशोकनगर निवासी
मनोज कुमार तथा दीघा थाना क्षेत्र के दीघा घाट सब्जी मंडी निवासी किशोर कुमार बताये गये हैं. जिनके पास से चोरी के आभूषण में चांदी का पायल 01 जोड़ा, पाजेब 01 जोडा, अंगूठी 01 पीस, सिक्का 01 पीस, बिछिया 12 जोड़ा, बेडा 1 पीस, घुंघरू 01 पीस), सोना का चेन 1 पीस, लॉकेट 02 पीस, कान का घुमका 02 जोड़ा बरामद किया गया है.