चो’री की बाइक कटिंग कर अलग-अलग बेचा करता था यह गिरोह ; मौके से पांच ब’दमाश गि’रफ्तार

चो’री की बाइक कटिंग कर अलग-अलग बेचा करता था यह गिरोह ; मौके से पांच ब’दमाश गि’रफ्तार

SIWAN DESK – सिवान जिले के महादेवा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की बाइक को काट कर उसके अलग किए गए पार्ट्स के साथ पांच चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार चोरों में सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालीसपुर निवासी वसीम खान उर्फ अतउल्लाह खान, प्रदीप कुमार, शाहरुख अली, सरसर निवासी टमाटर उर्फ अहमद हुसैन एवं भरौली निवासी अजय यादव शामिल है.

इस मामले में महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बाइक की चोरी करने के लिए अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास एकत्रित हुए हैं. सूचना पर छापेमारी की गई. जहां से तीन चोर को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरौली के पास स्थित एक कबाड़ दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक चोरी की बाइक बिना नंबर प्लेट की, एक मोबाइल एवं एक बाइक को काटकर इंजन एवं बाडी अलग-अलग रखी हुई थी जिसे बरामद किया गया.

पूछताछ में सभी ने बताया कि बाइक की चोरी कर खरीद बिक्री करते हैं और अजय यादव की कबाड़ दुकान में बेच देते थे. जिसके बाद अजय यादव बाइक को काटकर पार्ट्स अलग-अलग कर बिक्री करता था. गिरफ्तार चोर बाइक की चोरी कर उसे काटकर कबाड़ दुकान में बिक्री कर देते थे. गिरफ्तार चोरों में कबाड़ दुकानदार भी शामिल है. पांच चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहती की सांस ली है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़