CHHAPRA DESK- सारण जिला के नगर थाना पुलिस ने चोरी के कांड का सफल उद्भेदन किया है. सारण एसपी ने बताया कि नगर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने तत्क्षण कार्रवाई कर चोरी के कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को 01 देसी कट्टा एवं 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चोरी किये गये नल-जल योजना के पाईप को बरामद किया है. एसपी ने बताया कि चोरों ने भगवान बाजार थानान्तर्गत गुदरी बाजार श्यामचक स्थित पानी टंकी के पास से नल-जल योजना से संबंधित 2 (20 फीट का) पाईप चुरा लिया था.
जिसकी सूचना अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण को दृष्टिकोण नगर थाना थानान्तर्गत भ्रमणशील गस्ती दल को प्राप्त हुई. नगर थाना गस्ती दल द्वारा प्राप्त मानवीय सूचना का लक्षण संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए एक ठेला से नल-जल योजना के 02 (20 फिट का) पाईप चोरी करके भाग रहे 03 अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं चोरी की गई 02 (20 फिट का) पाईप को बरामद किया गया. पूछ-ताछ एवं जांच के क्रम पकड़ाये हुए चोरों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी संतोष महतो, गौतम साह एवं राजा कुमार बताये गये हैं.
जिनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस को बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसस संबंध में नगर थाना कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है.