चौकीदार को चकमा दे कैदी न्यायालय परिसर से फरार

चौकीदार को चकमा दे कैदी न्यायालय परिसर से फरार

CHHAPRA DESK – छपरा व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान एक बंदी हथकड़ी सड़काकर भाग निकलने में सफल रहा. दोनों चौकीदार हाथ में रस्सा और हथकड़ी पकड़े रह गये. जबकि वह बंदी हथकड़ी सड़काकर पीछे से फरार हो गया. फरार बंदी छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत कर्ण कुदरिया गांव निवासी जय कुमार महतो बताया गया है.

पुलिस ने उसे शराब पीते हुए गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए ले जाया जा रहा था. उसी बीच वह हथकड़ी सड़काकर फरार हो गया. जब तक चौकीदार इस बात को समझे और उसे पकड़ने का प्रयास किया तब तक वह भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही पुलिस फरार बंदी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़