Chhapra Desk – छठ पर्व पर तैयारी को लेकर विद्युत विभाग भी काफी सतर्क है. जिसको लेकर विभाग के द्वारा एहतियात के तौर पर बिजली से सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत विभाग द्वारा नंगे तारों के नीचे जहां वायर गार्ड लगाया जा रहा है, वहीं लोहे के विद्युत पोलों में 5 फीट तक उसे प्लास्टिक से कवर किया जा रहा है. जिससे कि कोई अनहोनी नहीं हो. सोमवार को विद्युत एसडीओ रजत कुमार के द्वारा शहर के तेलपा एवं वैसे तटीय इलाके, जहां से लोग छठ घाट को जाएंगे उस तरफ विद्युत तारों के नीचे वायर गार्ड लगाया जा रहा है.
जिससे कि अगर कोई अनहोनी भी हो तो जान-माल की क्षति नहीं हुई हो. वही इन क्षेत्रों में लगे लोहे के विद्युत पोलों में 5 फुट तक प्लास्टिक लपेटकर उसे कवर किया जा रहा है. ताकि किसी अनहोनी की संभावना बिल्कुल ही नहीं रहे. इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि उनके द्वारा शहर के तटीय क्षेत्रों में लगे विद्युत तारों के नीचे वायर गार्ड लगाया गया है. वहीं क्षेत्र के लोहे के विद्युत पोलों को प्लास्टिक से 5 फुट तक कवर किया जा रहा है, जिससे कि किसी अनहोनी की संभावना बिल्कुल ही नहीं रहे.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छठ घाट जाने वाले सभी रास्तों एवं शहर के गली मोहल्ले में विद्युत पोलों पर एक पंपलेट भी उनके द्वारा चप्पा कराया जा रहा है. जिस पर संबंधित क्षेत्र के जेई, पावर हाउस एवं फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर लिखा हुआ है. जिससे कि अगर उस क्षेत्र में विद्युत संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो कोई भी शीघ्र ही इस बात की सूचना उस नंबर के माध्यम से विद्युत विभाग को दें और उसे शीघ्र दुरुस्त किया जा सके.