GAYA DESK – लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन विष्णु नगरी गयाजी के फल्गु नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर बाद से ही श्रद्धालु सिर पर दौरा लिए छठ पूजा हेतु शहर के विभिन्न घाटों व सरोवरों की तरफ चल पड़े. छठ पूजा को लेकर पूरे शहर का वातावरण धार्मिक बना हुआ है. जगह-जगह पंडालों में भगवान सूर्य और छठ माता की मूर्ति स्थापित की गई है. इसके साथ ही फल्गु नदी स्थित विभिन्न घाटों पर भी प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.
मुख्य रूप से शहर के पिता महेश्वर घाट, सीढ़िया घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, झारखंडे घाट, केंदुई घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान लोगों का जनसैलाब सड़कों और घाटों पर उमड़ पड़ा. शहर के ब्रह्मणी घाट पर में छठ व्रतियों ने फल्गु नदी में खड़े होकर भगवान भास्कर को ठेकुआ, पकवान, फल, फूल, नारियल, मौसमी फल, मिष्ठान आदि से अर्घ्य अर्पित किया.
प्रशासन के द्वारा भी छठ पूजा को लेकर विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह वाच टावर बनाए गए. मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और साथ ही लोगों के आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसे लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं कई समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए चाय, नींबू पानी एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.