“छत से कूद के दे देहब जान, ना त कर ल हमरे से बिआह ” दूल्हे को फोन कर बोली दुल्हन की छोटी बहन ; हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद हुआ वही

“छत से कूद के दे देहब जान, ना त कर ल हमरे से बिआह ” दूल्हे को फोन कर बोली दुल्हन की छोटी बहन ; हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद हुआ वही

 

CHHAPRA DESK – छपरा जिले में शादी समारोह के दौरान दुल्हन की छोटी बहन का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. जहां शादी समारोह के दौरान दुल्हन की छोटी बहन छत पर चढ़कर दूल्हे को फोन करती है और कहती है कि “छत से कूद के दे देहब जान, ना त कर ल हमरे से बिआह ” ना त हमार मौत के जिम्मेदारी तोहरे होई. जिसके बाद दूल्हा ने दुल्हन से शादी करने से इनकार कर दिया. मामला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव का है. जहां, छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बारात पहुंची थी.

बारात दरवाजे लगने के बाद दुल्हन के पिता रामु बीन व अन्य घरातियों ने बारातियों का स्वागत किया. जिसके बाद सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में द्वारपूजा व जयमाला की रस्म पूरी हुई. कन्या निरीक्षण के दौरान अजीब वाकया हुआ. दूल्हा ने दुल्हन से शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद घराती व बाराती आपस में भिड़ गए. हाथापाई के साथ मारपीट भी शुरू हो गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद मांझी थाना पुलिस भारी संख्या में जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई.

जिसके बाद पुलिस की निगरानी में पंचायती कर दूल्हे राजा से दुल्हन की छोटी बहन की मांग में सिंदूरदान करा दिया गया. उसके बाद दुल्हन की छोटी बहन के साथ दूल्हा व बारातियों को लेकर विदा हुआ. हुआ यूं कि मंगलवार की रात के लगभग 11 बजे आंगन में कन्या निरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा था. तभी दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी चुपके से अपने मकान की छत पर चढ़ गई और जनवासे में मौजूद दूल्हे को मोबाइल से फोन करके धमकी दी कि यदि आपने मेरे साथ शादी नही की तो मैं छत से कूदकर अपनी जान दे दूंगी.

जिसके जिम्मेवार आप होंगे. जिसके बाद दूल्हे ने आननफानन में कन्या निरीक्षण करने गए अपने परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना भेजकर जनवासे में वापस बुला लिया. उस दौरान जनवासे में दोनों पक्ष के लोग आर्केस्ट्रा देखने में मशगूल थे. बाराती पक्ष की इस हरकत को देख कर घराती जनवासे में आ धमके. घरातियों की बारातियों के साथ कहा सुनी के बाद बात मारपीट तक जा पहुंची और दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट करने लगे. देखते हीं देखते वहां भगदड़ मच गई.

आर्केस्ट्रा वाले अपना म्यूजिक सिस्टम समेट कर एक कोने में दुबक गए. हालांकि रिश्तेदारों व ग्रामीणों के बीच- बचाव से कुछ ही देर में मारपीट पर विराम लग गया. उसी बीच घरातियों ने दूल्हा समेत कुछ रिश्तेदारों को आंगन में बुलाकर बंधक बना लिया और कथित रूप से लात घूसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करा दी गई और बारात वापस लौटी.

Loading

70
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़