Chhapra Desk – छपरा में अपराधियों की गोली से जख्मी अश्विनी कुमार गुप्ता भी अपराधिक प्रवृत्ति का है. उसे आपसी विवाद को लेकर उसके साथियों के द्वारा ही गोली मारी गई है. अपराधी को सुबह 3:05 बजे उसके घर पहुंचे थे और उसे साथ ले जाकर गोली मारी थी. इस मामले में सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि अश्विनी कुमार गुप्ता भी अपराधिक प्रवृत्ति का है और संभवतः बांट-बखरे को लेकर ही उसे गोली मारी गई है. पुलिस उसका पूरा आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

बताते चलें कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटकेसरी गांव स्थित महारानी स्थान के समीप उसे ले जाकर दो गोली मारी गई है. जख्मी युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी स्वर्गीय अशोक गुप्ता का 32 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार गुप्ता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की अल सुबह उसके दरवाजे पर तीन बाइक सवार 6 युवक पहुंचे और उसे बुलाकर साथ लेकर जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव स्थित महारानी स्थान के समीप ले गये.

जहां उन लोगों के द्वारा अश्विनी के ऊपर गोली चलाई जाने लगी. इस दौरान दो गोली अश्विनी को लगी. जिसमें एक गोली उसके दाहिनी तरफ जांघ को छेदती हुई निकल गई. वहीं दूसरी गोली घुटने के समीप पैर को छेदती हुई निकल गई है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद उस युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

![]()
