छपरा आईएमए के चिकित्सकों ने दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति से मचाया धमाल ; म्यूजिकल ग्रुप के रूप में नजर आए छपरा के चिकित्सक

छपरा आईएमए के चिकित्सकों ने दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति से मचाया धमाल ; म्यूजिकल ग्रुप के रूप में नजर आए छपरा के चिकित्सक

CHHAPRA DESK – नृत्य, गीत, संगीत के साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर बेहतरीन धुन और सांस्कृतिक कला के प्रदर्शन के साथ छपरा शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आईएमए हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शहर के सभी विशेषज्ञ चिकित्सक आईएमए हॉल में उपस्थित थे. अवसर था दीपावली मिलन समारोह का. छपरा आईएमए के तत्वाधान में आयोजित इस दीपावली मिलन समारोह में मरीजों को आला लगाने वाले और सर्जरी करने वाले हाथ कभी तबले पर तो कभी अन्य वाद्य यंत्रों पर किसी म्यूजिशियन की तरह चल रहे थे.

वही नृत्य और संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देर रात्रि तक चलता रहा. आईएमए हॉल जहां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा वहीं चिकित्सक भी मसखरी का कोई क्षण गंवाना नहीं चाह रहे थे. संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक गेम भी खेले गए. वहीं डॉ मेजर मधुकर के द्वारा तबला पर संगत किया गया तो डॉक्टर एसएस प्रसाद के द्वारा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से “पल पल दिल के पास तुम रहती हो” गीत की प्रस्तुति की गई.

मौके पर डॉ नम्रता जायसवाल के द्वारा “सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई” गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई. वहीं डॉ नवीन द्विवेदी एवं डॉ अनुराधा पाठक के द्वारा के द्वारा भी सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन और एंकरिंग डॉक्टर किरण झा के द्वारा किया गया.

मौके पर भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, आईएमए अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, डॉक्टर एनके जैन, डॉक्टर डीके ओझा, डॉ एके गुप्ता, डॉक्टर तौसीफ मुज्तबा, डॉक्टर मक्केश्वर प्रसाद चौधरी, डॉ सजल कुमार, डॉक्टर संजीव जायसवाल, डॉक्टर आलोक ओझा, डॉक्टर सुरेंद्र महतो, डॉ संदीप कुमार यादव, डॉ केएन दुबे, डॉ अर्जुन कुमार, डॉ हर्षित राज, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर सुष्मिता ओझा सहित शहर के अनेक चिकित्सक मौजूद रहे.

Loading

E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़