छपरा आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन से बरामद लावारिस बैग को किया यात्री के हवाले

Chhapra Desk – वाराणसी से प्राप्त सूचना पर आरपीएफ पोस्ट छपरा के द्वारा ट्रेन संख्या 12524 के कोच संख्या बी-2 के बर्थ न 44 पर एक प्लास्टिक का थैला बरामद किया गया. जिसमें 01 क्रीम कलर का शेरवानी था. जिसकी सूचना पर ऑन ड्यूटी स्टॉफ कॉन्स मनमोहन साह द्वारा अटेण्ड कर उसे लाकर पोस्ट हाजा पर सुरक्षित रखा गया था. सूचना पाकर थैला का मालिक शशांक पुत्र हिमांशु कुमार सिंह नि-मिशन हाउस मधेवा रोड सिवान के द्वारा भेजे गए अपने प्रतिनिधि/रिश्तेदार सनत कुमार पुत्र-सचितानंद निवासी-नवादा मुकेश, जिला -सारण पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा मोबाईल से यात्री शशांक से बात कराने के बाद इत्मीनान आधार कार्ड, टिकट की छायाप्रति लेने उक्त शेरवानी को समय 19.00 बजे उनि वेदपाल सिंह द्वारा सुपूर्द किया गया. उपस्थित हुए व्यक्ति द्वारा सामान की कुल कीमत लगभग 5200/- बताया गया. सामान प्राप्ति के बाद उपस्थित हुए व्यक्ति द्वारा रेसुब को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़