Chhapra Desk- छपरा-आरा पुल पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक खलासी की मौत मौके पर हो गई. वही दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए, जिनका उपचार कराया गया. मृत खलासी की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तरेया सुजान थाना क्षेत्र के तरेया हरकेश गांव निवासी बली सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मुनेश्वर सिंह के रूप में की गई है. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुनेश्वर सिंह ट्रक पर खलासी गिरी का काम करता था. साथ ही सह चालक का भी काम करता था. बीती रात्रि ट्रक को वही ड्राइव कर रहा था. उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ उस ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.
इस दुर्घटना में एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में जहां ट्रक चला रहे खलासी की मौत मौके पर हो गई. वही दोनों ट्रकों के चालक घायल ही हुए, जिनका उपचार कराया गया. वहीं सूचना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को जब्तकर खलासी के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद मृत खलासी के घरवाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां रोना पीटना लग गया.