छपरा: इकलौता चिराग था आयुष ; गला रेतकर की गई निर्मम हत्या

Chhapra Desk – छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में गला रेत कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. जिसके बाद 100 की शिनाख्त कर ली गई है हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक का शव छपरा जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत मदनसाठ गांव स्थित चंवर में निर्मम हत्या कर फेंके गए शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत सम्हौता गांव निवासी भूषण सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी.

शव की शिनाख्त होते ही घर वालों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि वह छात्र बीते दिन गुरुवार को करीब 11:00 बजे घर से निकला था. जिसके बाद रात्रि तक वापस नहीं लौटा और परिवार वाले उसकी खोजबीन में लगे थे. हालांकि इस मामले में परिवार वालों द्वारा कोपा थाना अध्यक्ष को सूचना नहीं दी गई थी. वह लोग रात्रि में अपने स्तर से उसकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि दाउदपुर थाना अंतर्गत मदनसाठ गांव स्थित चंवर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे तो शव को देखते ही की चीख पुकार मच गई. परिवार वाले कह रहे थे कि वह उनके घर का इकलौता चिराग था, जो कि अब बुझ गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

विदित हो कि दाउदपुर थाना अंतर्गत मदनसाठ गांव स्थित चंवर से आज सुबह एक शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. क्योंकि उसकी हत्या वीभत्स तरीके से गला रेतकर की गई थी. वहीं सूचना के बाद दाउदपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में लगे हुए थे. वर्षों की शिनाख्त होते ही जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़