छपरा इनरव्हील क्लब ने पौधरोपण से किया नये सत्र की शुरुआत

छपरा इनरव्हील क्लब ने पौधरोपण से किया नये सत्र की शुरुआत

CHHAPRA DESK – छपरा इनरव्हील क्लब ने नये सत्र की शुरुआत के साथ ही ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। जिसमे मुख्य रूप से पौधारोपण कार्यक्रम शामिल हैं. इस अभियान के तहत आज शहर के बस स्टैंड राजेंद्र सरोवर परिसर में पौधारोपण किया गया.

पौधारोपण के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अनीमा सिंह, IPP अपर्णा मिश्रा तथा अलका जैन ने सामूहिक रूप से दर्जनों पौधे लगाए तथा उसकी रक्षा के लिए लोहे का नेट भी लगाया, ताकि पशुओं और छोटे बच्चों से उन पौधों की रक्षा की जा सके.

साथ ही इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने संकल्प लिया कि जब तक वह पौधा बड़ा नहीं हो जाता तब तक इसकी सारी जिम्मेवारी क्लब की रहेगी. इस मौके पर अध्यक्ष अनीमा सिंह ने कहा कि आजकल पर्यावरण का प्रदूषण होना आम बात हो गया है. लेकिन इसकी रक्षा के लिए बहुत कम ही लोग हैं जो सामने आते हैं.

पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बरकरार रहे इसके लिए पेड़ लगाना तथा उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लेना जरूरी है. इस नेक काम के लिए हमारे क्लब का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि पेड़ लगाओ जिससे कि सुंदर वातावरण के साथ शुद्ध ऑक्सीजन बना रहे.

उन्होंने कहा कि उनके क्लब का ड्रीम प्रोजेक्ट होगा पौधारोपण जिससे कि पर्यावरण के संरक्षण के साथ शहर को हरा-भरा भी किया जाएगा। नये सत्र की शुरुआत के साथ ही इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करना प्रारंभ कर दिया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़