छपरा एस एच – 90 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत एस एच – 90 पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा कोठी गांव निवासी चंद्रिका बैठा का 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बैठा बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाइक से इसुआपुर की तरफ जा रहा था. उसी बीच अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वहीं चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार वालों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रोना पीटना शुरु हो गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़