“छपरा ओपन माइक 3.0” में युवक कलाकारों ने दिखाया जलवा

“छपरा ओपन माइक 3.0” में युवक कलाकारों ने दिखाया जलवा

CHHAPRA DESK – छपरा ओपन माइक के सीजन 3 का आयोजन छपरा शहर के बस स्टैंड स्थित एक विवाह भवन में संपन्न हुआ. जहां छपरा, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी, पटना व अन्य जिले से काफी संख्या में कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी. वही मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस हेडक्वार्टर शिमला के आईजीक्ष जयप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और युवाओं को संबोधित किया.

कार्यक्रम में शायरी, कविताएं, रैप गीत, स्टैंड अप कॉमेडी व वाद्य संगीत प्रतिभागियों ने समां बांध दिया. दर्शकों की तालियों से पूरा वातावरण गूंजता रहा. युवावों में गजब का उमंग व जोश दिखा. कार्यक्रम के आयोजक आदर्श गुप्ता और विशाल शर्मा का कहना है कि हमारी अपेक्षा से जायदा लोगों का प्यार और समर्थन मिला है. इस कार्यक्रम के लिए उनके द्वारा राजेश फैशन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

साथ ही तमाम स्पॉन्सर का धन्यवाद भी दिया गया. जिनकी वजह से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक हो पाया. कार्यक्रम में डा प्रियंका शाही, रोहित सहाय, अतुल गुप्ता, बबलू राही सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत किया. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़