CHHAPRA DESK – छपरा के एक ड्रग पेडलर को वैशाली पुलिस ने उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से 22 ग्राम स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है. गिरफ्तार ड्रग पेडलर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर मोहल्ला निवासी आदर्श राज चौहान उर्फ मिलन बताया गया है. उसके साथ गिरफ्तार दूसरा तस्कर का नाम राकेश चौधरी है जो कि वैशाली सदर थाना क्षेत्र के उमेश सिनेमा रोड का रहने वाला बताया गया है. उनकी गिरफ्तारी हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के समीप से नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
उनके पास से पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक की पुड़िया बरामद किया है. बताते चलें की आदर्श राज चौहान उर्फ़ मिलन पर छपरा जिले के मुफ़स्सिल थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज है. वह उस केस में ज़मानत पर एक माह पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था और आते के साथ ही ड्रग्स के धंधे में उतर गया. बताया जाता है कि वह स्मैक का तस्करी करने हाजीपुर गया था. बता दें कि छपरा शहर में शराबबंदी के बाद स्मैक का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है.