छपरा का लाल आतंकी मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मकसुसपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सीआईएसएफ का जवान गुरुवार की सुबह जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया। शहीद जवान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मकसुसपुर निवासी नजामुदिन अली का सबसे छोटा पुत्र असगर अली उर्फ बबलू है। जैसे ही यह सूचना गांव में पहुंची कि गांव का लाल जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ मैं शहीद हो गया है, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ दौड़ गई। वहीं काफी संख्या में ग्रामीण उसके घर पर पहुंच गये।

 

2010 की हुई थी बहाली

असगर अली उर्फ बबलू कघ बहाली वर्ष 2010 में
सीआईएसएफ में हुई थी तथा 2013 में शादी हुई थी। उसकी दिल्ली में पोस्टिंग थी. दिल्ली में ही अपनी पत्नी परवीन बेगम तथा दोनों बच्चों तीन वर्षीय लड़का जिसान अहमद और डेढ़ साल की बच्ची बब्बी को साथ रखता था। घटना की खबर मिलते ही पत्नी बच्चे गांव के लिए निकल पड़े हैं। बताया जाता है कि तत्कालीन ड्यूटी कुछ दिन के लिए जम्मू कश्मीर में लगी थी। जहां आतंकी मुठभेड़ के दौरान वह शहीद हुए हैं।

14 मई को परिवार सहित आना था घर

जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद असगर अली उर्फ बबलू 14 मई को परिवार के साथ घर छपरा आने वाले थे। जिसका रिजर्वेशन कराया गया था। तब तक वह शहीद हो गए। उनके पिता निजामुदीन अली ने बताया कि पांच लड़का में बबलू सबसे छोटा लड़का था। सबसे बड़ा लड़का राजुद्दीन अली, अख्तर अली, शर्फुद्दीन अली तथा मैनुद्दीन अली हैं।

तीन भाई सउदी अरब में तो एक भाई पानीपत में करते हैं नौकरी

शहीद असगर अली उर्फ बबलू के तीन भाई सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। जबकि एक भाई पानीपत में किसी निजी कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि राजुद्दीन अली पानीपत में नौकरी करते हैं, जबकि अन्य तीन अख्तर अली, शर्फुद्दीन अली तथा मैनुद्दीन अली सऊदी अरब में नौकरी करते हैं।

Loading

E-paper देश ब्रेकिंग न्यूज़