छपरा की पुत्री दिवंगत भोजपुरी गायिका “तीस्ता”को लायंस क्लब के सदस्यों ने साईकिल यात्रा के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

छपरा की पुत्री दिवंगत भोजपुरी गायिका “तीस्ता”को लायंस क्लब के सदस्यों ने साईकिल यात्रा के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के रिविलगंज निवासी एवं प्रसिद्ध लोकगायक उदय नारायण सिंह की दिवंगत पुत्री एवं भोजपुरी की गौरेया के नाम से सुशोभित स्वर्गीय ‘तीस्ता” की चौथी पुण्यतिथि पर विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब के सदस्यों ने उसकी याद में साईकिल यात्रा निकाल कर सारण की पुत्री को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की. साईकिल यात्रा डाकबंगला रोड स्थित लायंस शेड से प्रारंभ होकर छपरा कचहरी स्टेशन पर समाप्त हुई.

 

लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक एवं डायरेक्टर लायन आदित्य अग्रवाल ने साईकिल यात्रा के दौरान मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि लोकगायिका स्वर्गीय तीस्ता बहुत हैं कम उम्र में ही अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए गायिकी के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गई थी. उसके असमय निधन से सिर्फ छपरा को ही नहीं सम्पूर्ण कलाप्रेमियों को क्षति पहुंची है.

साईकिल यात्रा के माध्यम से सदस्यों ने तीस्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. साईकिल यात्रा में मुख्य रूप से लायन आदित्य अग्रवाल, लायन सुधाकर प्रसाद, लायन आशीष माहेश्वरी, लायन सोनालाल सिंह, लायन डॉ राजेश डाबर, लायन सुनील कुमार, लायन प्रवीण ओबेराय एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्य्क्ष रोटेरियन राजेश कुमार सम्मिलित हुए.

Loading

E-paper