छपरा की बेटी खूबसूरती और हुनर की मिसाल ऋषिका सिंह चंदेल अब ”लव पंती” से जीतेंगी दिल, करेंगी निगेटिव किरदार

Chhapra Desk –  पहली बार बिहार के छपरा की बेटी ऋषिका सिंह चंदेल निगेटिव किरदार निभायेगी. ऋषिका नया शो लवपंती में निगेटिव रॉल अदा करेगी। 15 नवम्बर से आज़ाद टीवी और एम एक्स प्लयेर पर एक नया शो ”लवपंती’ का आगाज़ हो रहा है. यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार रोज़ रात को 8:00 बजे प्रसारित किया जायेगा. शो में अपने निगेटिव किरदार की वजह से जानी मानी टीवी और फ़िल्म एक्ट्रेस ऋषिका सिंह चंदेल इन दिनों चर्चा में हैं. यह शो एम एक्स प्लेयर पर भी प्रसारित होना है. शो का निर्माण महेश पांडेय प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है.

कलेक्टर बहु’, ‘सीआईडी समेत कई धारावाहिकों में नजर आ चुकी है ऋषिका

बता दें कि हाल ही में ऋषिका दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शो ”नई सोच” में मुख्य भूमिका निभा कर सुर्खियों में रही हैं. मूल रूप से बिहार की छपरा की रहने वाली ऋषिका चार सालों से मुंबई में रह रही हैं. इससे पहले ‘कलेक्टर बहु’, ‘सीआईडी’ ”भाभी जी घर पे हैं” ”जय संतोषी मां” जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि ऋषिका का एक शो ”विद्या” कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ. मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी ऋषिका का अगला पड़ाव बड़ा पर्दा है और वो इस राह में तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

इन धारावाहिकों में भी मिली है शोहरत

ऋषिका सिंह चंदेल ‘दुलारी’, ‘गोतिया’, ‘सीआइडी’, ‘सावधान इंडिया’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल में काम कर चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आयी. सीरियल ने ऋषिका सिंह चंदेल को घर-घर का जाना-पहचाना नाम बना दिया है.

ऋषिका अपने लुक, ऑउटफिट और ग्लैमर से छा गई है

सोशल मीडिया पर भी ऋषिका बेहद सक्रिय हैं और उनकी वहां ग़ज़ब की फैन फॉलोइंग भी है. ऋषिका अपने लुक, ऑउटफिट और ग्लैमर के साथ-साथ अपने टैलेंट से भी जानी जाती हैं. बहरहाल, अपने नये शो के लिए ऋषिका बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि निगेटिव किरदार करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन, एक एक्टर को इन चुनौतियों को स्वीकार करना ही पड़ता है. उन्हें उम्मीद है कि उनका यह किरदार दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है.

ऋषिका को आधी आबादी नारी रत्न भी मिल चुका है

राजधानी पटना में आधी आबादी फांउडेशन और गांव सिनेमा के कार्यक्रम में एक्ट्रेस ऋषिका सिंह चंदेल को ‘आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है. पटना के न्यू क्लब में 31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें कई हस्तियों के साथ ऋषिका सिंह चंदेल का सम्मानित किया गया था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़