CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र की मैट्रिक फेल एक लड़की ने लड़का बनकर फेसबुक पर गुरुग्राम की एक लड़की को पटाया और बाद में दोनों भाग कर कानपुर में मिले. जिसके बाद मुंबई में जाकर एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. बाद में जब गुरुग्राम की लड़की को पता चला कि वह लड़का नहीं लड़की है तो मामला खुल गया.वैसे दोनों ही नाबालिग हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एकमा की लड़की के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
बताते चलें कि छपरा के एकमा की लड़की फेसबुक पर लड़के के नाम से प्रोफाइल चलाती थी. और फेसबुक पर ही गुरुग्राम की एक लड़की से फेसबुक पर चैटिंग होने लगी. करीब तीन माह तक दोनों ने फेसबुक पर बात की और उनके बीच की दूरियां कम होने लगी. तब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. जिसके बाद एकमा की लड़की 2 जून को घर छोड़कर भाग गई. दोनों कानपुर में मिले और मुंबई में मंदिर से शादी की.
एकमा की लड़की ने मुंबई में 15 दिन तक प्राइवेट कंपनी में काम भी किया. शादी के बाद गुरुग्राम की लड़की को समझ में आया वो लड़का नहीं लड़की है. फिर 14 जून को दोनों छपरा पहुंची. गुरुग्राम की लड़की अपनी मांग में सिंदूर भी लगाई थी जो कि मूलतः गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. यहां से परिवार उन्हें थाने लेकर पहुंचा. दोनों ने थाने में अपनी बात रखी.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गुरुग्राम की लड़की ने नौकरी का झांसा देकर एकमा की लड़की को बुलाया था. इसके बाद छपरा की लड़की का नंबर बंद आने लगा. एकमा की लड़की का रहन-सहन और पहनावा लड़के के जैसा है. पुलिस ने धारा 164 का बयान करा ने दोनों के परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम की लड़की सिंदूर लगाए हुई थी, जबकि एकमा की लड़की पैंट-शर्ट में थी.