छपरा : केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अधिवक्ता के दोनों पुत्र ; शिक्षा के माध्यम से करना चाहते हैं समाज सेवा

Chhapra Desk – शिक्षक बनकर शिक्षित समाज बनाने की सोच रखने वाले दोनों भाई अमन राज और और आलोक राज ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने की बुनियाद रख दी है. छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर चांदमारी रोड निवासी दोनों भाई अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी एवं बेबी तिवारी के पुत्र हैं. उनके पिता जहां अधिवक्ता हैं. वहीं माता एक ग्रहणी है.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अमन राज ने जहां 106 अंक प्राप्त किया है, वहीं उनके भाई आलोक राज को 104 नंबर प्राप्त हुए हैं. दोनों भाइयों ने पूर्व में सरकारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बंगरा से डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. अधिवक्ता के दोनों पुत्र जहां अनुशासित हैं वही रेड क्रॉस सोसाइटी से भी जुड़े हुए हैं और निरंतर समाज सेवा के कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. वही अमन राज भारत स्काउट गाइड के स्काउट मास्टर भी है.

भारत स्काउट गाइड के मास्टर ट्रेनर एवं अच्छे कैडर होने के कारण उन्हें वर्ष 2015 में बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. दोनों भाइयों ने कहा कि वे लोग शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहते हैं वही उनकी इस सफलता पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राध्यापकों, भारत स्काउट गाइड एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़