छपरा के अमनौर में हत्या कर फेंका गया नवविवाहिता का शव बरामद ; गांव में मची सनसनी

Chhapra Desk – छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की हत्या कर फेंके गए शव को पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि अमनौर थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर बगही नहर मार्ग के बीच एक नवविवाहित महिला का शव देख ग्रामीणों ने इस बात की सूचना थाना को दी. वहीं नवविवाहिता का शव देख गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं शव की शिनाख्त को लेकर आसपास के गांवों में प्रयास किया जा रहा है. बताते चलें कि नवविवाहिता के हाथो की मेंहदी के रंग अभी फीके भी नहीं हुए थे. तब तक इसकी हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाया है. इस मामले में अमनौर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना अंतर्गत बगही चंवर के समीप एक नव विवाहिता का शव बरामद किया गया है.

फिलहाल शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है. उसकी हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. समाचार प्रेषण तक नवविवाहिता के शव की शिनाख्त कराए जाने को लेकर प्रयास जारी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़