Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक अबोध बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई. छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्याय बेला बलहा गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को पकड़ लिया. मृत बच्चा परस थाना क्षेत्र के अन्याय टोला बलडीहा गांव निवासी आकाश प्रसाद का डेढ़ वर्षीय पुत्र यश कुमार बताया गया है.बच्चे की मौत की सूचना मिलते हैं घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना में पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को ईट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से स्कूल जा रहे एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र स्थानीय थाना क्षेत्र बिजौली गांव निवासी प्रमोद राम का 13 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में ग्रामीण इलाज के लिए पीएचसी पानापुर पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र सतजोरा स्थित एक स्कूल में साइकिल से पढ़ने जा रहा था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया, वहीं छात्र की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी माहौल बन गया. वही परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है.
वहीं तीसरी घटना में जलालपुर – छपरा-मलमलिया पथ एनएच 331 पर कोपा थानांतर्गत बसडीला गांव के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया. उसके पीछे चल रहे अन्य दो ट्रकों ने भी शव को कुचल दिया. जिससॆ घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक अशोकनगर गांव के नौरंगी टोला के फुलेना राय का पुत्र 45 वर्षीय रमेश राय बताया गया हैं. वह साइकिल से मजदूरी करने छपरा जा रहा था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मलमलिया पथ को जाम करते हुए सकड्डी बाजार पर टायर जलाकर आक्रोश जताया.
वहीं चौथी घटना में जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेरा पुल के समीप बाईक सवार दंपति को एक पिकअप गाड़ी ने ठोकर मार दिया. जिसमें पति घायल हो गया तथा गर्भवती पत्नी की मौत हो गयी है. मृतका मशरक थाना के पदमौल गांव निवासी राजीव रंजन कुमार की 22 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी बतायी गई है. घायल पति का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. बताया जाता है कि बीए की परीक्षा देने के लिए प्रियंका अपने पति के साथ बाईक पर सवार होकर घर से परसा कॉलेज के लिए निकली थी. तभी तरैया के पोखरेरा पुल के समीप एक अज्ञात पिकअप गाड़ी ने ठोकर मार दिया. जिसमें पति-पत्नी दोनों घायल हो गये. घायल दंपति को स्थानीय युवको द्वारा रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया गया. जहां प्रियंका को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया तथा उसके पति का प्राथमिक उपचार किया गया. मृतका के ससुर मदन साह ने बताया कि उसकी बहु प्रियंका 06 माह की गर्भवती थी. घटना के बाद पति बेसुध पड़े हुए है. वही अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं सूचना के बाद संबंधित थाना पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.