Chhapra Desk – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई अगलगी की घटना में जहां सैकड़ों बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वही एक पोल्ट्री फॉर्म भी आग की चपेट में आने से जलकर स्वाहा हो गया.जिले के गड़खा क्षेत्र के जिल्काबाद गांव के समीप शार्ट सर्किट से दोपहर बारह बजे आग लग गई. पछुआ हवा और आग की तेज लपटों से देखते ही देखते तीन सौ गेंहू की बोझा जलकर राख हो गया. इस आगलगी में खलिहान में रखे विनोद राय, रविन्द्र राय सहित अन्य किसानो का फसल जलकर नष्ट हो गया.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि यशवीर कुमार ने पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तत्पश्चात मुखिया ने अंचलाधिकारी से बात करके किसानों को सांत्वना दिया और फसल क्षति दिलवाने की बात कही.
वहीं रसूलपुर थाना क्षेत्र के योगियां पंचायत के लकड़छपरा में आग लगने से खेत मे लगी एक बीघा गेंहू का फसल जलकर नष्ट हो गई. पीड़ित फते बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे एक बीघा खेत मे अभी भी गेंहू की फसल लगी हुई थी. जिसमे किसी शरारती तत्व ने सिगरेट पीकर गेंहू के खेत मे फेक दिया था. सिगरेट की चिंगारी धीरे धीरे सुलगते हुए पूरे खेत मे फैल गई. पछिया हवा के कारण आग की लपटें पूरे खेत को अपने आगोश में ले लिया. जिसकी सूचना स्थानीय अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसकी सूचना पाकर अग्निशमन की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
वहीं पानापुर प्रखंड के करचोलियां में उमेश गिरि के बंद छत के घर में आग लगा दी गई. आग से लाखों रुपये की क्षति हुई है. रविवार की सुबह घर से फिर धुएं निकलने पर पानापुर थाने से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाई. पुलिस को दिए आवेदन में गृह स्वामी उमेश गिरि ने कहा है कि गत 17 अप्रैल को मैं अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए दरियापुर चला गया. उसी दौरान पट्टीदारों ने संपति हड़पने और गांव में नहीं रहने देने की नीयत से घर में आग लगा दी. जिसमें सब कुछ जल गया. पीड़ित ने पहले भी पट्टीदारों पर जान मारने की नीयत से बच्चों पर हमला करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी के बाद पानापुर थाने के पुलिस अधिकारी करचोलियां पहुंच जांच-पड़ताल की.
वहीं सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर महदल्ली चक में रविवार को अचानक एक पोल्ट्री फॉर्म, बसवारी तथा एक घर में आग लग गई. इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग पहले पोल्ट्री फॉर्म में लगी इसी बीच आग की चिंगारी से बगल का घर तथा वहीं थोड़ी दूर बगल में स्थित बसवारी में आग फैल गई. ग्रामीण तथा भाजपा नेता रवि रंजन सिंह सोनू ने इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. आग लगने के लगभग 45 मिनट बाद मौके पर वहां अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. तब तक उक्त संतोष कुमार सिंह का पोल्ट्री फॉर्म पूरी तरह जलकर राख हो गया. वही पोल्ट्री फॉर्म के बगल में स्थित संजीव सिंह का खपरैल नुमा घर का हिस्सा की चपेट में आ गया. लगभग 1 घंटे बाद घटनास्थल पर दूसरा दमकल पहुंचा तब तक ग्रामीणों की काफी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. वही ग्रामीणों का कहना था कि किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर उक्त स्थल पर फेंक दिया था जिससे वहां आग लग गई.