छपरा के अलग-अलग क्षेत्रों में टेंपो दुर्घटना में एक किशोर की मौत ; दो युवक किए गए पीएमसीएच रेफर

छपरा के अलग-अलग क्षेत्रों में टेंपो दुर्घटना में एक किशोर की मौत ; दो युवक किए गए पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात्रि हुए टेंपो दुर्घटना में जहां एक किशोर की मौत मौके पर हो गई वहीं अन्य टेंपो दुर्घटना में घायल दो युवकों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. जिले के परसा थानांतर्गत परसा-ब्रह्मपुर मुख्य मार्ग पर बीती रात्रि अनियंत्रित टेंपो के गढ़े में पलटने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत किशोर परसा थाना क्षेत्र के गौरीगवां गांव निवासी अनिल सिंह का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान शव की पहचान होने के बाद परिवार वाले रोते-पीटते घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां रात्रि होने के कारण बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृत किशोर दो भाई में सबसे बड़ा था.

वहीं दूसरी दुर्घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोलिया गांव के समीप टेंपो पलटने से टेंपो सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया. घायलों में एक युवक टेंपो चालक बताया गया है. घायल दोनों युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र अमरेंद्र राय एवं बलदेव राय के पुत्र भोमा राय बताए गए हैं. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

Accident E-paper